रन्नो की अमारी का जुलूस 31 को
https://www.shirazehind.com/2019/10/31.html
जौनपुर। बक्शा क्षेत्र के दक्खिन पट्टी
रन्नो गांव में अमारी के जुलूस का आयोजन 31 अक्टूबर दिन गुरूवार को
सुनिश्चित है जहां जनपद के अलावा बाहर से आये आलिमेदीन इमाम हुसैन की तकरीर
करेंगे। इमाम को आखरी रूकसत का नौहा मातम करती रौजा रसुले खुदा पर आखरी
तकरीर मौलाना वसी हसन साहब करेंगे। उक्त आयोजन मौलाना हसन अकबर, हुसैन अकबर
रईस, राशिद खान, काजिम खान, जैगम खान सहित अन्य लोग कर रहे हैं। इस आश की
जानकारी रजा खां ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।