256 वर्षों से चली आ रही रामलीला का हुआ भव्य शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2019/10/256.html
जौनपुर। जलालपुर
क्षेत्र के मझगवां कला में लगभग 256 वर्षों से चले आ रहे ऐतिहासिक रामलीला
का शुभारम्भ भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ, त्रिलोचन महादेव बाजार के उद्योग
व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा व पराऊगंज बाजार के अध्यक्ष शिवचन्द
यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् अतिथियों ने
भगवान श्रीराम एवं माता सीता के चरित्र को जीवन में अपनाकर सच्चाई और
ईमानदारी से जीवन निर्वाह करने का संदेश दिया। ग्रामीणों के अनुसार विजय
दशमी के दिन विराट मेला के साथ यहां बने राम चबूतरा का खासा महत्व है।
ग्रामीण छोटे-मोटे विवाद इसी चबूतरे पर कसम खिलाकर खत्म करा देते हैं। अन्त
में श्याम बिहारी विश्वकर्मा एडवोकेट ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट
करके अतिथियों को सम्मानित किया। साथ ही रामलीला समिति के संरक्षक उमाशंकर
सिंह ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विनय गुप्त
अकेला ने किया। इस अवसर पर रामधनी विश्वकर्मा, संतोष सिंह, संजय मास्टर,
नितिन गुप्ता, मुकेश जायसवाल, डा. अच्छे लाल, जीतनाथ मिश्र सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।