दबंगो ने जमकर किया ताण्डव, 24 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र पूराअंधरी गांव में कार से धूल उड़ने से गुस्साएं दबंगो ने कार मालिक के घर पर धावा बोलकर जमकर ईट पत्थर बरसाया विरोध करने पर उसके परिवार की लड़कियों के साथ मारपीट ,छेड़खानी और कपडे तक फाड़ डाला और लूटपाट किया। पीड़ित परिवार वारदात के बाद थाने गया तो पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर की बात रपट तक नही लिखा। दूसरे दिन नेताओ के दबाव में आकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। हलांकि पीड़ित परिवार को आंदेशा है  कि इस मामले में पुलिस लीपा पोती कर सकती है।
बीते सोमवार को खुटहन थाना क्षेत्र के पुराअंधरी गांव के निवासी अरविन्द चतुर्वेदी का पुत्र अश्वनी अपनी कार से मुबारकपुर गांव से घर जा रहा था गांव में घुसते ही कार से धूल उड़ गया। वहां पर गांव के दर्जन भर दबंगो को नागवार गुजरा। दबंगो ने पहले उसे वही पर रोककर पीटने का प्रयास किया तो वह मौके की नजाकत को देखते हुए घर की तरफ भाग निकला। उसके बाद करीब तीन दर्जन दबंग लाठी,डण्डा, हाकी और ईट पत्थर से लैस होकर अश्वनी के घर पर धावा बोल दिया। दबंगो ने जमकर ईट पत्थर बरसाया, भद्दी भद्दी गालियां दी और विरोध करने पर घर की लड़कियों के साथ मारपीट,लूटपाट किया। दबंगो के ताड़व के बाद डरा सहमा परिवार रात में करीब नौ बजे थाने गया तो थानेदार ने कोई कार्यवाही करने के बाद सूबह आने की बात कहकर पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया। मंगलवार की सुबह पुनः पीड़ित परिवार  एफआईआर दर्ज कराने ने के लिए थाने गया तो पुलिस टाल मटोल करती रही। पीड़ित परिवार थक हारकर नेताओ की शरण लिया तब कही जाकर शाम को साढ़े चार बजे पांच नामजद और 40 अज्ञात लोगो के खिलाफ धारा 147,148,323,336,354ख,392,504,और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दिया है।

Related

news 3256509698761157374

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item