शिविर में 170 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/10/170.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊँचगाँव के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान मे विकासखण्ड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊँचगाँव में ग्रामीण जागरूकता एवँ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उक्त गांव को गोंद लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ राकेश यादव ने वाक्देवी सरस्वती व सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन के साथ किया। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा0एस. पी.यादव,डा.राघवेंद्र व डा.अंशुमान अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में कुल 170 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर में हीमोग्लोबिन, तपेदिक, सुगर,यूरिन,ब्लड,आदि का परीक्षण करने के साथ हीं रोगियों को निरूशुल्क दवाएँ वितरित की गई । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने किया।समापन अवसर पर डा0 उमेश चन्द्र तिवारी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर उनके ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर डा0 राकेश तिवारी, रामप्यारे,वीरेंद्र यादव, अरूण पाण्डेय, उदय सिंह, राजेन्द्र तिवारी जय शंकर पाण्डेय, विनोद मिश्र, दयाराम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।