16 कहारों ने उठाया रथ, हुआ राम रावण युद्ध
https://www.shirazehind.com/2019/10/16.html
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के सुजियाँमऊ गाँव में मंगलवार को करीब ढाई सौ वर्षों से 16 कहारों द्वारा उठाये गए रथ से राम-रावण युद्ध की परम्परा देखने को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुजियाँमऊ गांव में पूर्व प्रमुख एवं आयोजक श्रीपति उपाध्याय के आवास से 16 कहारों पर राम-रावण का युद्ध का रथ हाथी-घोड़ो ढोल-नगाड़ों के साथ उठी तो भीड़ जयश्रीराम के नारे लगाते हुए माँ काली मंदिर मेला स्थल पर चल दी। युद्ध देखने के लिए हजारों लोगो की भारी भीड़ रही। विजय दशमी पावन पर्व पर हाथी व घोड़ो के बीच रथ पर सवार रावण-राम के बीच घनघोर युद्ध किया। मेले में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युद्ध के दौरान लंकाकाण्ड का पाठ लोग कर रहे थे। मेले में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, अभयराज उपाध्याय, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. अतुल दूबे, डॉ. रामेश्वर नाथ त्रिपाठी, प्रखर द्विवेदी, रवींद्रनाथ कृष्णानंद उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मेला आयोजक पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय ने आभार आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेले की पूर्व परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है। उधर जंगीपुर गाँव में विशाल मेले का आयोजन किया गया। राम चबूतरा पर पहुँच भक्तों ने राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी का पूजन किया।