पूर्व विधायक रामकृष्ण उपाध्याय की मनाई गई 11 वीं पुण्यतिथि

 जौनपुर : उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक डा.रामकृष्ण उपाध्याय व पत्नी सरस्वती उपाध्याय की 11 वीं पुण्यतिथि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज पर मनाई गई। इस दौरान छात्रों में स्कूल बैग, पेंसिल बाक्स, कलर व फल का वितरण किया गया। पूर्व विधायक के पौत्र विकेश उपाध्याय ने कहा कि डा.रामकृष्ण उपाध्याय ने चिकित्सकीय क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया। उनके द्वारा गरीब-मजलूमों का मुफ्त आंख का आपरेशन किया जाता था। हमेशा जनता की सेवा में लगे रहे। जिसका ही परिणाम है कि जनता ने उन्हें कई बार ब्लाक प्रमुख व विधायक चुना। आज भी क्षेत्र में उनका नाम लोग बड़े ही सम्मान से लेते हैं। ज़िला व्यायाम शिक्षक रवि यादव ने कहा कि डा.रामकृष्ण ने जनप्रतिनिधि रहते हुए क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया। जिसका परिणाम यह है कि आज भी जनता उनको याद करती है। उन्होंने कठिन परिश्रम कर चिकित्सकीय व राजनीति क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया। वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल मेंहदीगंज प्रधानाध्यापक रमेशचंद्र यादव, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश मौर्य, नरेंद्र बहादुर यादव, सहायक अध्यापक विजय भाष्कर, विष्णु गुप्ता, दीपक उपाध्याय, हिमांचल उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, रणजीत पटेल, श्यामबाबू हलवाई, शरद चंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related

news 158854537774238818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item