100 से अधिक नये साधकों नें ली योग की दीक्षा
https://www.shirazehind.com/2019/10/100.html
जौनपुर । घर घर योग की अलख जगायेंगे हम बदलेगा जमाना जैसे संकल्पों को साकार करनें के उद्देश्य के तहत सुदूर ग्रामीण अंचलों में जन जन के दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों को सम्मिलित करके उन्हें स्वस्थ बनानें के अभियान के तहत तहसील शाहगंज के बड़ागांव में आयोजित योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का 32 वें दिन यज्ञोपवीत संस्कार के साथ योग साधकों को सम्मानित करते हुए समापन किया गया।एक सौ से अधिक प्रशिक्षुओं को योगाभ्यास की सूक्ष्मतम बारीकियों का अभ्यास कराते हुए रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम,ध्यान और प्राणायामों को सिखाया गया है जो निःशुल्क योग की कक्षाओं को संचालित करके ग्रामीण अंचलों में लोगों को स्वस्थ रहनें के लिए योगाभ्यास करायेंगे।पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि सभी साधकों से यही अपेक्षा है की वह कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों को एक महाअभियान का स्वरूप देकर हर व्यक्ति की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना दे और इसी का नियमित रूप से अभ्यास सभी साध्य और असाध्य बिमारियों से छुटकारा में सक्षम होगा।इस मौके पर पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रभारी श्री प्रकाश जी,ग्राम प्रधान मोहम्मद अजहर,अरूण कुमार, मुकेश,संजय श्रीवास्तव,ममता भट्ट,धर्मशीला, संतोष,शिवकुमार,वीरेन्द्र,यदुराज यादव,सुभाष अग्रहरि, सिकन्दर,रामकुमार,नन्दलाल और मदनमोहन भट्ट सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।