व्यक्ति में नहीं, बल्कि संगठन में होती है शक्तिः आदर्श कुमार

जौनपुर। व्यक्ति नहीं, बल्कि व्यक्तियों से मिलकर बने उनके संगठन में बहुत शक्ति होती है जो किसी भी समस्या के समाधान के लिये काफी है। उक्त बातें गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 10वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुये सम्पादक आदर्श कुमार ने बतौर अतिथि कही।
नगर के ओलन्दगंज-टीडी मार्ग पर स्थित एक होटल में गुरूवार को आयोजित समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथि श्री कुमार, संस्थापक रामजी जायसवाल, अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला व महासचिव संजय अस्थाना का माल्यार्पण हुआ। इसके बाद डा. गदेला ने संस्था का जीवन परिचय बताया जिसके बाद समाजसेवी दीपक चिटकारिया, शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, सम्पादक डा. मेंहदी हुसैन रिजवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
तत्पश्चात् विनोद यादव, प्रकाश चन्द्र शुक्ल, महेन्द्र प्रताप चौधरी, डा. मेंहदी हुसैन रिजवी, रामजी सोनी, इजहार हुसैन, चन्द्र प्रकाश तिवारी, अमित तिवारी, सौरभ द्विवेदी, अकसम सिद्दीकी ने एसोसिएशन की सदस्यता लिया जिस पर अतिथियों ने मेडल पहनाकर स्वागत किया।
इसी क्रम में लगभग 40 वर्षों से पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार सरदार जोगेन्दर सिंह एवं युवा पत्रकार अंकित जायसवाल को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् महासचिव संजय अस्थाना ने पत्रकार व पत्रकारिता के मूल को समझाते हुये सही मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक रामजी जायसवाल एवं लोगों के प्रति आभार राजेश श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।
इस अवसर पर दयाराम गुप्ता, अजय पाण्डेय, जय आनन्द श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, राकेशकांत पाण्डेय, शम्भू सिंह, श्याम रतन श्रीवास्तव, अजीत सोनी, जितेन्द्र गुप्ता, सरोज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, जितेन्द्र चौधरी, कृपाशंकर यादव, शुभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, राहुल, मसूद अहमद, श्रीकांत श्रीवास्तव एडवोकेट, योगेश जायसवाल, सुमित जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, भोला विश्वकर्मा, श्री प्रकाश वर्मा, महेन्द्र प्रजापति सहित तमाम पत्रकार, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6136288219356013538

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item