डीएम ने चौपाल लगाकर जानी जमीनी हकीकत
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_96.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने विकासखण्ड सिरकोनी के मनहन गांव में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनार्न्तगत 250 पंजीकृत किसानों का स्थलीय सत्यापन कर योजना से लाभान्वित 148 लोगो का नाम पढ के सुनाया गया, शेष 102 किसान जो पंजीकृत है और अभी तक खाते में पैसा नही गया है जल्द ही पैसा भेज देने का आश्वासन भी दिया। उन्होने पूछा कि जनपद में कितने किसानों का डाटा गलत फीड हो गया हैं जिसपें डिप्टी पी.डी आत्मा रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि लगभग 10 हजार लोगो डाटा गलत फीड हुआ है। जिलाधिकारी ने उसे सही कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को किसान मानधन योजना के बारें में बताया। उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इच्छुक किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ अवश्य लें। डीडीओ दयाराम, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपीन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेें।