विधायक व डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_95.html
जौनपुर।
जनपद में तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 से 30 सितम्बर तक चलाया
जायेगा जिसके सम्बन्ध में सोमवार को कलेक्टेªट सभागार से विधायक रमेश मिश्रा एवं जिलाधिकारी
अरविन्द मलप्पा बंगारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.
रामजी पाण्डेय द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 2 से 30 सितम्बर तक चलेगा जिसके लिये 8
विभागों को सहयोग करने के लिये लगाया गया है। यह अभियान शहर व गांव में
चलेेगा। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर
जांच करायें। संचारी रोग नियंत्रण में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना है।
विधायक श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले
कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी एक प्रमुख है जिसमें नगर
विकास विभाग द्वारा नगरी क्षेत्रों में वातावरण, व्यक्तिगत स्वच्छता के
उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग, मच्छरों के रोकथाम
हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों की ढंकने की व्यवस्था,
नालियों कचरा की सफाई करवाना, शहरी क्षेत्रों में फागिंग करवाना, संवेदनशील
क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त करना है। मुख्य
चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने बताया कि पंचायती राज विभाग/ग्राम
विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधान अपने ग्राम में अभियान के नोडल होंगे। इस
दौरान विभिन्न विभागों के वाहन द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह सहित तमाम जिलास्तरीय
अधिकारी उपस्थित रहे।