मां शीतला धाम की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_948.html
जौनपुर।
नवरात्रि का शुभारंभ रविवार को हुआ। ऐसे में शीतला चौकियां धाम में आने
वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सफाई का एसपी ने जायजा लिया। मां के भक्तों
के साथ किसी प्रकार की दुर्व्यवहार न हो इसके लिए मातहतों को दिशा निर्देश
दिए। एसपी रविशंकर छवि ने मंदिर प्रशासन को फटकार भी लगाई। कहा कि सीसीटीवी
सही न होने से सुरक्षा में कोई भी सेंध लगा सकता है। इसके बाद मंदिर परिसर
में गन्दगी देखकर ईओ को फटकार लगाई। सुविधा के अनुसार कूड़ादान रखने का
निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सिटी सुशील कुमार, एसओ लाइनबाजार, चौकियां धाम
चौकी इंचार्ज आदि मौजूद रहे।