अन्त्येष्टि स्थल का होगा निर्माण
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_94.html
जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्येष्टि स्थलों के विकास योजनान्तर्गत सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतों (जहां अन्त्येष्टि स्थल विकसित न हुआ हो) को अवगत कराया जाता है कि वे अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण हेतु ग्राम सभा का प्रस्ताव, भूमि प्रबंधन समिति का प्रस्ताव, स्थल का खसरा, खतौनी, नजरी नक्शा, फोटोग्राफ, स्थल अविवादित होने का प्रमाण पत्र, प्रतिवर्ष शवदाह की संख्या, 1750 वर्ग मीटर भूमि की उपलब्धता, प्रस्तावित स्थल के सम्बन्ध में सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) की आख्या आदि अभिलेख तैयार कर पत्रावली विकास खण्ड कार्यालय पर 15 सितम्बर तक विकास खण्ड कार्यालय में जमा करायेंगे, जिसे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा कराया जायेगा।