इमाम हुसैन अ.स. के किरदार को समझना पड़ेगा : मौलाना सलमान

जौनपुर। करंजाकला ब्लॉक के करंजाखुर्द गांव में दो मोहर्रम के जुलूस इमामबाड़ा सिप्ते हैदर मरहूम से बरामद हुआ जिसमें सोज़खानी नवाज़ हैदर व उनके हमनवा ने की।

मजलिस को मौलाना सलमान बिजनौरी ने खेताब किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को इमाम हुसैन अ0स0 के किरदार को जानना और समझना पड़ेगा कि दुनिया में इंसान होने का क्या असर छोड़ना चाहिए हमें मौला हुसैन अ0स0 ने कर्बला की जंग में हर किरदार को पूरी ईमानदारी से दिखाया और आज इस्लाम को उस किरदार से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है। अपने 71 लोगों को कर्बला (इराक) के मैदान में अपने नाना रसूल स0व0 के दीन को बचाने के लिए एक अज़ीम शहादत दी जिसका अभी तक इस दुनिया में कोई शहादत नहीं दी और दुनिया को दिखाया की ज़रूरी नहीं है कि हम 71 कम लोग ज़ुल्म आतंक के खिलाफ आवाज़ न उठा पाएं और मौला हुसैन ने अपने 71 लोगों को लेकर कर्बला से इंसानियत और इस्लाम को एक नई  ज़िन्दगी दी। मजलिस के बाद इमामबारगाह से अलम ज़ुल्जनह अली असगर के झूले की शबीह बरामद हुई। जुलूस में बाहर से आई हुई अंजुमनों ने नौहाख्वानी की जुलूस को पूरे गांव में गश्त कराया गया। जुलूस में आए हुए लोगों ने नम आँखों से ज़ियारत किया। जुलूस के मुन्तज़मींन ने जुलूस में आए हुए सभी लोगों शुक्रिया अदा किया।

Related

news 6240841799909281294

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item