कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने करवा दिया कब्जा


जौनपुर।  केराकत थाना क्षेत्र के चकतरी गांव में पुलिस की गुंडागर्दी ने एक परिवार को दहशत में डाल दिया है। दरअसल ग्राम चकतरी के दो पड़ोसियों जयदेव शुक्ल व  जीतनारायण शुक्ल के बीच जमीनी विवाद सिविल कोर्ट में चल रहा है। एक पक्ष जीतनारायण को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया जिसमें थानागद्दी चौकी प्रभारी, कोतवाल केराकत का प्रयास शामिल है। यह घटना मई 2019 से जून 2019 तक की है। इस बीच जयदेव शुक्ल ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई, मुख्यमंत्री का आदेश आया कि जमीन का नाप कराकर ही कोई भी नया कार्य किया जाए, इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी केराकत ने आकर मौके का मुवायना भी किया है, किन्तु अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है, यद्यपि उपजिलाधिकारी ने यह स्पष्ट कहा था कि बिना नाप के अथवा सक्षम अधिकारी के आदेश के कोई भी नया कार्य नहीं किया जाएगा। दो दिन पूर्व शाम को थानागद्दी चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय मय फोर्स आकार बिना किसी आदेश के, इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश, उपजिलाधिकारी के आदेश एवं न्यायालय के आदेश को नजर अंदाज करते हुए एक पक्ष जीत नारायण शुक्ल को जयदेव शुक्ल के जमीन पर जबर्दस्ती पाइप लगवाकर कब्जा दिला दिया, जयदेव शुक्ल का आरोप है कि मै  शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिरोध करने पर पुलिस ने धमकी भी दिया कि अधिक शोर मचाओगे तो तुम्हारे परिवार के सभी सदस्यों पर आपराधिक धारा लगाकर जीवन बर्बाद कर दूंगा । इन सभी घटनाओं से पीड़ित पक्ष भय के वातावरण में है।

Related

news 8984272497300095520

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item