रोजगार मेला सात सितम्बर को
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_88.html
जौनपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में 07 सितम्बर को एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें यूरेका प्रा.लि. नोएडा, फिनटेक सर्विस प्रा.लि. नोएडा, लांजिक इन्फोटेक नोएडा एवं एल.एण्ड टी कन्ट्रक्शन अहमदाबाद कम्पनियों द्वारा टेक्निकल में विभिन्न व्यवसायों से पास आउट अभ्यर्थी नान टैक्निकल में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट पास हुए अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 25 व 18 से 30 वर्ष हो अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है वे अपने मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति, फोटो-4, आधार कार्ड व बायोडाटा इत्यादि के साथ समय से राजकीय आईटीआई जौनपुर के कैम्पस में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी रा0औ0प्र0 संस्थान के प्रधानाचार्य ने दी।