स्प्रिंकलर सेट घोटाले पर सरकार गम्भीर : मोती सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन तोड़कर किसी पार्टी के जाने से कोई फर्क नही पड़ता है हमारी पार्टी मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इमानदारी का प्रभाव का है। किसी के आने जाने से मेरी पार्टी पर कोई असर नही है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिये गये बयान पर उन्होने कोई जवाब नही दिया। मोती सिंह आज श्रीपाल सिंह क्षेम के 97 जन्मदिन पर आयोजित समारोह में भाग लेने आये थे।
जौनपुर कृषि विभाग द्वारा एक करोड़ 10 लाख का स्प्रिंकलर सेट घोटाले पर हुए सवाल पर मोती सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले को कृषि मंत्री को संज्ञान लाकर उसकी जांच कराने की बात कही। साथ ही उन्होने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के विरूध है जो भी इसमे लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा।
मंत्री ने अपने विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विभाग के अधिकारी और पूर्व मंत्री के कार्यो के कारण केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 12 प्रशस्त्रि पत्र आवास बनवाने के लिए मिला है।
मंत्री ने कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री देते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कदम है।

Related

news 243999883250993314

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item