प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने किया जबर्दस्त प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_832.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा
प्रेरणा ऐप के विरोध में चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी आन्दोलन के तत्वावधान
में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया
गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि अब उत्तर
प्रदेश सरकार को प्रेरणा ऐप पूरी तरह से वापस लेना ही पड़ेगा, क्योंकि उसने
ऐसी-ऐसी खामियां हैं जो लागू होने पर व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी एक
प्राइवेट संस्था के अकाउण्ट में चली जायेगी। इससे सामाजिक, आर्थिक व
राजनैतिक एवं जानमाल तक का खतरा आसन हो जायेगा जो शान्तिपूर्वक जीवन जीने
वाले शिक्षक के लिये किसी भी दशा में हितकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि
प्रेरणा ऐप का विरोध हमारे सभी शिक्षक संगठन चाहे अनुदेशक हो, शिक्षामित्र
हो, प्रेरक हो, मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी हो, सभी मिलकर विरोध
प्रदर्शन करते हुये धरनारत एवं प्रदर्शनरत हैं। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी डा. राजेन्द्र सिंह ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को प्रेषित करने
का आश्वासन दिया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष
सिंह, रमाशंकर पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, अनिल
यादव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,
चन्द्रशेखर सिंह, पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीबी सिंह, राजबली यादव,
अटेवा जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह, शिक्षामित्र के संदीप यादव, अनुदेशक संघ के
रविन्द्र यादव, शिव कुमार सरोज, राय साहब यादव, आनन्द यादव, अजय मौर्य, लाल
साहब यादव, चन्द प्रकाश सिंह, कुमैल हैदर, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन
के जिलाध्यक्ष डा. शैलेन्द्र यादव, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के
जिलाध्यक्ष राममूरत यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष
सूर्यनाथ सिंह, मुंशी राम यादव, शिक्षक नेता अरविन्द यादव, दीपमाला, सरिता
शर्मा, प्रियंका, आनन्द, रीता, सुषमा सरोज, गीता सिंह, वंदना सिंह,
प्रियंका सिंह, शशिकांत यादव, राम नारायण गुप्त, नन्द कुमार यादव,
विरेन्द्र यादव बच्चा सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अवकाशप्राप्त शिक्षक मोहम्मद असलम ने किया।