सपा जिलाध्यक्ष ने ली बैठक, दिया आवश्यक निर्देश
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_82.html
जौनपुर। समाजवादी
पार्टी की बैठक गुरूवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की
अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि विधानसभाओं में हो रही
मासिक बैठक की जानकारी, मानीटरिंग हो रही है। स्नातक विधान परिषद के होने
वाले चुनाव के सम्बन्ध में क्या प्रगति हुई और मतदाता सूची को पुनः गतिशील
करने के लिये बूथों पर कितने वोट जोड़े हैं। इसका सत्यापन बूथों पर बूथ
प्रभारी 1 सितम्बर से चलने वाले कार्यक्रम की दिन-प्रतिदिन प्रगति की
रिपोर्ट जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराने का कार्य करें। उन्होंने सभी
विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया कि 7 सितम्बर को जिला कार्यालय पर
होने वाली मासिक बैठक में पूरी रिपोर्ट के साथ आयें। बैठक में शकील अहमद,
रिजवान हैदर, अनिल यादव, हिसामुद्दीन शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।