गायब युवती की बरामदगी, पुलिस को राहत
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_77.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सिहौली में बुधवार की शाम घर से पाही पर जा रही युवती का बदमाशो ने अपहरण कर लिया था। कुछ देर ढूढ़ने के बाद ग्रामीणों ने दो घंटे सिहौली चैराहे पर जाम भी लगाया था । उस युवती को केराकत कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को सुबह जलालपुर बाजार के पास से बरामद कर लिया। एसएसआई हीरामणि यादव ने बताया कि गायब युवती बाबतपुर चली गयी थी और वह वहाँ से जलालपुर बाजार आयी और वही से अपने भाई को फोन करके बताई । भाई ने सूचना केराकत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस युवती को लेकर थाने आ गयी और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस महिला थाने ले गयी। पुलिस गायब युवती के बरामद होने पर राहत की सांस ली।