रामराज में भी मची है लूट , अधिकारी जांच के नाम पर कर रहे हैं लीपापोती

जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना में जमकर लूट मची है,अधिकारी भी जांच के नाम पर लीपापोती कर रहे हैं,तभी तो ये योजनाएं केवल कागजों में ही गुलाबी हैं बाकि जमीन पर दम तोड़ दे रही हैं,जांच के नाम पर अधिकारियों की लापरवाही घोटालेबाजों के हौंसलों को सींचने का काम कर रही है। मुफ्तीगंज विकास खण्ड के मेहौड़ा गांव में लाभार्थियों ने ग्राम प्रधानपति पर खुलेआम दिन के उजाले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है ,ग्राम प्रधानपति जो कि पेशे से सरकारी शिक्षक भी है लेकिन गांव में विकास की योजनाओं का पैसा ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है ,योजनाओं का बाकायदा रेट फिक्स है, गांव की मालती देवी,इंद्रवती देवी, बबिता देवी,जडवती देवी,राकेश कुमार समेत दर्जन भर से अधिक लोगो ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधानपति द्वारा एक शौचालय के नाम पर 2-2 हजार की वसूली की जाती है और आवास योजना में प्रति लाभार्थी 10 से 15 हजार की वसूली की जाती है,पानी सिर से उपर गुजरने पर एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा ,क्योंकि बीते 20 जून को जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी,लापरवाही का आलम देखिये जनाब ने 3 अगस्त को गांव पहुंचकर जांच की और कई खामियां भी देखने को मिलीं शौचालय और आवास को तो छोड़िये कई ऐसे विकास कार्य जो केवल कागजों की ही शोभा बढ़ा रहे थे,जमीन पर उनका नामोंनिशां तक नहीं थाजिसका पैसा भी निकाल लिया गया था मौके पर मौजूद लोगों ने अपना दर्द बताया कि बिना पैसे लिए प्रधान हों या प्रधानपति कोई काम नहीं करते सरकारी योजनाओं का गला घोंटने में केवल ग्राम प्रधान ही नहीं अधिकारियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है क्योंकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,जांच रिपोर्ट का क्या हुआ किसी को नहीं पता है,अधिकारी फाइल दबाने में जुटे हैं ,प्रधान और प्रधानपति पर आरोपों की लंबी फेहरिस्त है चेहरे पर 12 बजे थे लेकिन ग्राम प्रधान की मानें तो उसके जितना काम किसी ने नहीं किया है।


 DIOS की जांच का क्या हुआ किसी को नहीं पताDPRO से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होनें भी अपनी गर्दन बचाने के लिए फिर से जांच कराने की बात कही और अधिकारियों का रटा रटाया जबाव भी जनाब देना नहीं भूले कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घोटालेबाज पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में सेंध मार रहे हैं और अधिकारियों की लापरवाही उनके लिए संजीवनी साबित हो रही है,इस मामले में किसे बचाने की कोशिश हो रही है ये तो अधिकारी ही जानें लेकिन जो आरोप लगे हैं वो बहुत गम्भीर हैं,अगर पात्रों से वसूली की गई है और विकासकार्य किये बिना ही पैसा निकाला गया है तो जाहिर सी बात है इसमें ब्लॉक स्तर का अधिकारी या कर्मचारी भी जांच के घेरे में आयेगा।
मजे की बात है कि ग्रामप्रधान पति राजमणि यादव प्राथमिक स्कूल का शिक्षक होने के बाद भी देखिये कैसे गांव के विकास की गंगा बहाने बात मीडिया से बता रहे है।

Related

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

   जौनपुर : जिला अस्पताल  में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के अध्यक्षता में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस...

जानिए महिलाओ ने क्यों किया थाने पर हंगामा

  जौनपुर।  ससुरालीजन पर उत्पीड़न व गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह से बदलापुर थाने का चक्कर लगा रही महिला ने रविवार को थाने के सामने हंगामा खड़ा कर...

आनलाइन ठगी का शिकार हुआ किसान , गंवा दिया 1.45 लाख रुपये

जौनपुर।   जालसाजों के फेर में पड़कर केवल चार साल पुराना ट्रैक्टर आनलाइन खरीदने के फेर में एक किसान ने 1.45 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित किसान की तहरीर पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के...

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

डीएम ने पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा शाही पुल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के संदर्भ में 56 आवेदन लम्बित होने पर नाराजगी व्...

विनय यादव अध्यक्ष व शेष नारायण मौर्य उपाध्यक्ष निर्वाचित

 ब्लाक महराजगंज का ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का चुनाव सम्पन्नमहराजगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह के निर्देश पर विकास खंड महराजगंज...

मड़ियाहूं पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की सुरुवात की गयी। मडियाहूं पुलिस ने सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू क...

मनबढ़ ने युवक को पीटकर किया घायल

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र सुभाष चंद्र का आरोप है कि बुधवार की शाम पैसा निकालकर घर वापस लौट रहे थे कि गांव के ही दुर्गेश पुत्र लालता यादव रास्ते में रोककर ...

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सिकरारा, जौनपुर। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन अनिल वर्मा के निर्देशन में शिक्षा का अधिकार महिला सशक्तिकरण लिंग समानता पीसी पीएनडीटी एक्ट 1994 पोश एक्ट महिलाओं और बालिकाओं के केंद्र और राज्य ...

साप्ताहिक

सुझाव

Anonymous:

Mashallah.Bhut bhut Mubarak ho.

Anonymous:

Masha Allah.Bhut bahut mubarak ho.

Anonymous:

Masha Allah Congratulations❤️

Anonymous:

🙏🙏🙏🙏🙏राम आसरे पाठक

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item