विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत, लापरवाही बना कारण
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_754.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव के एक खेत में घास काटने गयी
लगभग 36 वर्षीया महिला की करेंट लगने से मौत हो गयी। घटना विद्युत विभाग की
लापरवाही से नीचे लटक रहे हाइटेंशन तार से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार
बुधवार को उक्त गांव निवासी राम सिंगार बिन्द की पत्नी उषा पशुओं का चारा
काटने के लिये खेत की तरफ गयी थी जहां कई महीनों से बिजली का हाइटेंशन तार
जमीन से महज 4 फुट उपर झूल रहा था। उषा उसी खुले तार की चपेट में गयी जिसके
चलते विद्युत स्पर्शाघात से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। देर शाम
तक जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होकर खोजबीन शुरू किये। रात
लगभग 9 बजे खेत में पहुंचकर देखा तो उसका निष्प्राण शरीर जमीन पर पड़ा था।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर
अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार कई बार तार ठीक
कराने के लिये विभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी गयी लेकिन विभाग की
निष्क्रियता व लापरवाही का खामियाजा रहा कि आज महिला की जान चली गयी।
फिलहाल पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत शव को अन्त्य
परीक्षण हेतु भेज दिया।