मिर्जापुर प्रकरण को लेकर सम्पादक मण्डल आक्रोशित

जौनपुर। मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे को लेकर सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश ने आक्रोश जताते हुये मुकदमा वापस लेने की मांग किया। इस बाबत बुधवार को हुई बैठक में अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के खाने में नमक-रोटी खिलाने की घटना की सच्ची खबर छापने पर पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ मुकदमा किया जाना गलत है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमले की बात कहते हुये श्री पाण्डेय ने मांग किया कि सरकार तत्काल इस मुकदमे को वापस करे। इसी क्रम में महासचिव रामजी जायसवाल सहित त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, शम्भू सिंह, छोटे लाल सिंह, डा. ब्रजेश यदुवंशी सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार पवन जायसवाल ने चल रही धांधली का खुलासा किया तो उल्टे उस पर कार्यवाही की गयी जबकि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिये। इस अवसर पर सम्पादक मण्डल से जुड़े तमाम पदाधिकारी, सदस्य आदि मौजूद रहे।

Related

news 5526024948447727400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item