पूविवि के प्रबन्ध संकाय में स्वच्छता संगोष्ठी आयोजित
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_71.html
जौनपुर। वीर
बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय में अध्यक्ष (डीन)
प्रो. विक्रमदेव आचार्य की अध्यक्षता में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं
राष्ट्रीय जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही परिवार व
समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही
आचार्य जी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रो.
अजेय द्विवेदी अधिष्ठाता छात्र कल्याण परिषद, डा. इन्द्रेश कुमार
पुस्तकालयाध्यक्ष प्रबन्ध संकाय, डा. कमलेश मौर्य, पंकज पाण्डेय सहित सभी
विभागों के शिक्षकों, शोध छात्रों, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।