प्रधानमंत्री आवास में रिश्वत मांगने के आरोप में जेई बर्खास्त

 जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि लाभार्थियों से आवास के नाम पर धन उगाही करने के आरोप में संदीप कुमार सिंह, जेई को बर्खास्त कर दिया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का कोई भी लाभार्थी अब संदीप कुमार सिंह से कोई सम्पर्क न रखें, अन्यथा उनसे लेन-देन करने के जिम्मेदार वे स्वयं होंगे। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि संदीप कुमार सिंह का स्थानान्तरण नगर पंचायत खेतासराय में किये जाने के बावजूद ये अपने पूर्व की नगर पंचायत मडि याहॅू में जाकर आवास का पैसा भिजवाने के नाम पर लाभार्थियों से धनउगाही करते थे।   परियोजना अधिकारी डूडा ने जेई व सर्वेयर के बहकावें में बिल्कुल न आवें और उन्हें आवास के नाम कोई धनराशि न दें।   उन्होनें सभी अधिशासी अधिकारियों से अपने अपने निकायों में ध्वनि विस्तारक यंत्र   द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पूर्णतया निःशुल्क है, कृपया लेन-देन से बचें और योजना को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें, का प्रचार-प्रसार कराने का भी आग्रह किया।  बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी फर्जी लोगों से बचने के लिए फील्ड में कार्यरत सभी जेईको आई0कार्ड निर्गत किया गया है। लाभार्थी उनका आई0कार्ड देखने के बाद ही उनसे आवास के सम्बन्ध में वार्ता करें। 

Related

news 8350169346505467112

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item