प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षको ने किया देवी देवताओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, निलंबित
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_698.html
जौनपुर। नन्हे मुन्ने बच्चो को तालीम देने वाले प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षको ने अपने फेसबुक पर देवी देवताओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके शिक्षक जैसे पेशे का शर्मसार कर डाला। एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है दूसरे की तलास जारी है। उधर बीएसए ने दोनो टीचरो को निलंबित कर दिया है।
खुटहन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव ने अपने फेसबुक पर नवरात्र कके पहले दि नही मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया था उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दूसरा मास्टर प्राथमिक मड़ियाहूं ब्लाक के रईया विद्यालय में तैनात अनिल दीप चौधरी है। उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करके तलास कर रही है। उधर इस मामले को बीएसए डाॅ राजेन्द्र सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए दोनो शिक्षको निलंबित कर दिया है।
खुटहन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव ने अपने फेसबुक पर नवरात्र कके पहले दि नही मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया था उसे आज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दूसरा मास्टर प्राथमिक मड़ियाहूं ब्लाक के रईया विद्यालय में तैनात अनिल दीप चौधरी है। उसके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज करके तलास कर रही है। उधर इस मामले को बीएसए डाॅ राजेन्द्र सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए दोनो शिक्षको निलंबित कर दिया है।