अब आप घर बैठे खरीद सकते है मनचाही फल और सब्जी

जौनपुर। महानगरो की तर्ज पर अब जिले में ताजे फल और सब्जियां आन लाइन खरीदी जा सकती है। स्टार्टअप वेब मण्डी के नाम शुरू हुई आन लाइन मार्केटिंग के माध्यम से आप घर बैठे सस्ते दर पर मनचाही ताजे फल और सब्जियां  खरीद  सकते है।  चार दिनों से हो रही लगातार बारिश में इसका फायदा हजारो ग्राहको ने उठाया। यदि आप को भी घर बैठे फल और सब्जियां खरीदनी है तो आज ही WEBMANDI ऐप डाउन लोड कर लिजिए। इस वेब पर आपको सब्जी और फलो की क्वालिटी और रेट अंकित है। जिससे आपको पता लग सकेगा कि बाजार मंहगा है या वेब मण्डी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप को डिलेवरी शुल्क नही देना होगा।

अब आपको ताजा फल और सब्जियों के लिए बाजार या मण्डियों का रूख करने की जरूरत नही है। आपके पंसद की सब्जियां और फल आपको घर बैठे मिलेगी बस आपको WEBMANDI ऐप अपने मोबाईल फोन पर डाउन लोड करके उसके माध्यम से आप घर बैठे सस्ते दामो में मनचाही सब्जी और फल खरीद सकते है।
WEBMANDI के चीफ एग्जीक्यूटिव शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि सामान की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा और हर एक ग्राहक हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है, साथ ही साथ शिवम ने बताया हम लोगों तक पहुंच रहे है और लोग हमारे काम के तरीके को पसंद कर रहे है, हम ताज़े फल व सब्जी जौनपुर में घर घर पहुचाने के लिए कटीबद्ध हैं और सभी जौनपुर वासियों का प्यार आशीर्वाद पाने की कामना कर रहे।

Related

news 7054019359820010461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item