किसी भी बीमारी पर अंकुश के लिये सभी का सहयोग आवश्यकः जयशंकर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर तृतीय संचारी रोग अभियान का शुभारम्भ हो गया। इसी क्रम में जिला फाइलेरिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गये। जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जयशंकर सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम नगर भ्रमण पर निकली। इस दौरान अभियान के अन्तर्गत जहां डेंगू लारवा का सर्वे किया गया, वहीं लार्वीसाइड का छिड़काव भी किया गया। इस दौरान जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जयशंकर सिंह ने आम जनमानस को जागरूक करते हुये कहा कि किसी भी रोग के रोकथाम एवं उसके समूल नष्टता के लिये सम्बन्धित विभाग के अलावा आपका सहयोग भी आवश्यक है। वहीं फाइलेरिया निरीक्षकद्वय दयाशंकर यादव एवं अभिषेक सोनकर ने कहा कि घर सहित आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही किसी भी बीमारी के लक्षण मिलते ही तत्काल सम्बन्धित चिकित्सक से सम्पर्क किया जाय। इसी क्रम में कार्यालय से सम्बन्धित भूपेन्द्र यादव, राकेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार, तूफानी, रामरूप द्वारा सर्वे करते हुये छिड़काव का कार्य किया गया।

Related

news 6400987164882328440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item