डीएम ने टीबी अस्पताल, दिव्यांग मेडिकल बोर्ड व नलकूप विभाग का किया निरीक्षण

जौनपुर। जिलाधिकारी ने सोमवार को टीबी अस्पताल परिसर में संचालित दिव्यांग मेडिकल बोर्ड एवं नलकूप विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आये लोगो को बैठने की समस्या है जिसके लिये एलडीएम उदय नारायण को निर्देश दिया कि दिव्यांगों के बैठने हेतु बेंच की व्यवस्था करायें तथा प्रत्येक सोमवार को रोस्टर के हिसाब से सभी बैंक पीने के पानी की व्यवस्था करंे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार के दिन मेडिकल बोर्ड कार्यालय में प्रमाण पत्र लेने आये तो उसी दिन उनका दिव्यांग पेंशन भी बना दिया जाय जिसके लिये दिव्यांगजन कार्यालय से एक कर्मचारी कम्प्यूटर सहित अन्य जरूरी सामग्री के साथ कैम्प में मौजूद रहे। जिला दिव्यांगजन अधिकारी सुरेश मौर्या ने बताया कि दिव्यांगजन पेंशन के लिये गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, फोटो, बैंक खाते का पासबुक की प्रति अवश्य लेकर आयें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग एवं केन्द्रीय भण्डार एवं कार्यशाला नलकूप खण्ड का निरीक्षण किया जहां उन्होंने अवर अभियन्ता ओम प्रकाश भारती से पूछा कि जनपद में कितने नलकूप हैं। इनमें कितने चालू हालत में हैं और कितने खराब हैं। इस पर उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 557 नलकूप हैं जिनमें से 15 खराब हैं। देवकली गांव में नलकूप का स्टाटर खराब है जिसको 3 दिन के भीतर ठीक कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने अवर अभियन्ता को दिया।

Related

news 2894343111289762915

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item