सानिए जहरा तुम्हारा मर्तबा कुछ और है..........
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_636.html
जौनपुर। कर्बला के शहीद हज़रत इमाम हुसैन व शामे गरीबां की याद में
तन्जीमे अजाये हुसैन की ऑल इंडिया कदीम की तरही शब्बेदारी का 21वां दौर
इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में रविवार की देर रात सम्पन्न हुआ। मिसरा- ए- तरह
"सानिए जहरा तुम्हारा मर्तबा कुछ और है "कायम रहे अज़ाऐ हुसैनी जहान में...
मिसरे तरह पर अंजुमनों ने अपने -अपने कलाम पेश किये।हिन्दू मुस्लिम एकता का
प्रतीक इस ऐतिहासिक 26 घंटे तक लगातार चलने वाली शब्बेदारी में देश के
विभिन्न शहर से आयी 9 मातमी अंजुमनों व शहर की सभी अंजुमनों ने अपना कलाम
पेश करके कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया। इससे पूर्व मजलिस को
खेताब मौलाना सै.तहजीबुल हसन रिज़वी रांची झारखंड ने खेताब किया बाद में
अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लापुर अंबेडकरनगर, अब्बासिया फैजाबाद, कारवाने
कर्बला बनारस,हुसैनी ग्रुप रायपुर छत्तीसगढ़, मुहाफिज -ए -अज़ा इलाहाबाद,
पंजतनी शिवपुर बनारस,नक़वीया इलाहाबाद, पैगामे हुसैनी बनारस,ने दर्दभरे नौहे
पढ़कर माहौल गमगीन किया। शब्बेदारी में अंजुमन असगरिया कामूपुर गाज़ीपुर के
नौहेख़्वा राजू पांडेय व ऋषि पांडेय ने भी अपना कलाम पेश कर पूरा माहौ गमगीन
कर दिया।अलविदाई मजलिस सईद हसन रेज़ाई ने पढ़ा जिसके बाद शबीहे ताबूत, अलम व
जुलजनाह बरामद हुआ सोजख्वानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा अध्यक्ष
मुन्ना अकेला महासचिव तहसीन शाहिद ने आभार प्रकट किया व संचालन अर्शी
वास्ती ने किया। इस मौके पर सांसद श्याम सिंह यादव, पप्पू नक़वी ग़ाज़ीपुरी,
हाजी गौहर रामपुर,सकलैन अहमद खां, अजादार हुसैन, अंजुम सईद,वजीरुल हसन
खां, मिर्जा हसीन मेंहदी, हसीन अहमद खां, तनवीर जाफरी, शोएब जैदी, शबी हैदर
सदफ सभासद, मो.अब्बास, खुशनूद, अमन पठान तनवीर जाफरी,कैश,मिर्ज़ा
तलत,मिर्ज़ा नजफी, सामिन हुसैन रिजवी फ़हमी आज़मी ,सै.अब्बास जावेद,सैफी रज़ा,
शहंशाह आब्दी, रूमी आब्दी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।