काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_62.html
जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के
नेतृत्व में गुरूओं के सम्मान का पर्व शिक्षक दिवस पर जनपद के सभी
विद्यालयो मेें पुरानी पेंशन बहाल ना करने और एनपीएस को लागू करने के विरोध
में शिक्षक कर्मचारियों के साथ अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध
प्रदर्शन किया गया और अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) को बंद कराने सम्बन्धित
एक पत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक/वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को सौपा गया।
जिसमें 15 दिन के भितर एनपीएस सम्बन्धित समस्याओं पर निर्णय लेने पर कहा
गया है। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुये
कहा कि 1 अप्रैल 2005 नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य से
जुड़ी हुई बुढापे की लाठी रूपी पुरानी पेंशन छिनकर हमारे न चाहते हुए
उज्ज्वल भविष्य को चौपट करने वाली लोकतंत्र की हत्या करते हुए तानाशाही
तरीके से जुए पर आधारित अंशदायी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया। जिसके
अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा जुलाई 2016 से शिक्षक
कर्मचारियों केे मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत के रूप में कटौती
प्रतिमाह होने लगी और उतनी ही धनराशि नियुक्ता (सरकार) द्वारा शिक्षक
कर्मचारियों के पेंशन खाते में डालने की व्यावस्था की गई परन्तु जून 2017
से अब तक 27 महीने की अनवरत रूप से हो रही कटौती हमारे पेंशन खाते में नही
भेजी गई और उसका पता भी नहीं चल रहा है और ना कोई डीआईओएस कार्यालय का
सम्बन्धित अधिकारी व बाबू बता पा रहा है कि हमारी कटौती कहा जा रही है। ऐसे
में हम शिक्षक कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है सरकार हम शिक्षक
कर्मचारियों के साथ निरन्तर धोखा दे रही है और हमारे बुढापे के साथ शिक्षक
कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेगें। समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान नहीं
किया जाता है तो हम शिक्षण व्यवस्था ठप्प करके बड़े आन्दोलन को बाध्य
होगें। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीतेश यादव, अवनीश मौर्य, डा.
सुनील कांत तिवारी, रामसुरत वर्मा, राजेश कुमार, संजीव सिंह, सुनील कुमार
सिंह, नागेन्द्र यादव, रमेश कुमार, डा. चन्द्रशेन यादव, बृजभूषण, अनील
कुमार, तिलकधारी सरोज, सुबाष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, सुदीप कुमार सिंह,
अजीत चौरसिया, कमल नयन संतोष कुमार दूबे, मनीष तिवारी आदि शिक्षकगण उपस्थित
रहें।