मां शीतला के पालकी यात्रा में शामिल हुये सैकड़ों भक्त
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_610.html
जौनपुर। शक्तिपीठ शीतला चौकियां माई का पालकी पदयात्रा अकबर जगदीशपुर,
कुत्तूपुर से निकाला गया। यह पालकी यात्रा का तीसरा साल है जिसके आयोजक
रिंकू सिंह भइया ने महीने भर से करते हैं। यह हर साल क्वार के नवरात्रि के
दूसरे दिन निकाला जाता है। आगे सारे भक्त माता की पालकी कंधों पर लेकर मां
शीतला के जयकारों से चलते हैं। पूरा शहर जयकारे से गूंज उठता है। जैसे यह
माता रानी की पालकी चौकियां धाम पहुंचता है, वहां के सारे दुकानदार व पण्डा
फूलों से वर्षा करके भव्य स्वागत किये। आगे रथ, घोड़ा, हाथी, बैण्ड-बाजे पर
सारे भक्त थिरकते रहे। सभी भक्त माता शीतला का दर्शन व हवन-पूजन कर
आशीर्वाद प्राप्त किये। इस मौके पर आयोजक रिंकू सिंह ने सभी भक्तों को
प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर लालजी सिंह, कंचन सिंह, अमित त्रिपाठी,
विरेन्द्र प्रताप सिंह, विष्णु सिंह, शशि सिंह, लाल बहादुर सिंह, रूपल सेठ,
अरविन्द सेठ, गुल्लू यादव, मालती सिंह, अंजनी सिंह, पुष्पा सिंह,
योगेन्द्र सिंह, सुबराती शेख, आशीष मौर्य, रूप नारायण, रमेश चन्द्र
पाण्डेय, संजय सिंह, कौस्तुभ सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे। अन्त में रिंकू
सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन
जौनपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार आशीष माली ने किया।