बेखौफ बदमाशो ने महिला थाना के सामने कालोनी में धावा बोलकर दिनदहाड़े किया लूटपाट, विरोध करने पर महिला को पीटा
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_61.html
जौनपुर। बेखौफ दो बदमाशो ने पुलिस लाइन से सटे महिला थाना के ठीक सामने भगवती कालोनी में स्थित महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर में घुसकर केरायेदार महिला की जमकर पिटाई करने के बाद तीस हजार रूपये नगदी समेत करीब तीन लाख रूपये के गहने उठा ले गये। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही सीओ सिटी,लाइनबाजार थाने की पुलिस समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के भगवती कालोनी में स्वस्थ्य कर्मचारी बिन्दू सिंह अपना मकान बनवाकर रहती है। मकान के एक हिस्से को अजय दुबे को किराये पर दे रखा है। बिन्दू ड्यूटी पर जाते समय अपने घर की चाभी अजय दुबे की पत्नी ज्योति दुबे को देकर गयी थी। आज दोपहर में दो युवक पहुंचकर ज्योति दुबे को जमकर मारने पिटने के बाद चाकूओ से आतंकित करके उनके कान का झूमका ले लिया उसके बाद बिन्दू के घर की चाभी लेकर आलमारी रखे तीस हजार रूपये और करीब तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गये। बदमाशो के भागने के बाद ज्योति ने शोर मचाया तो पूरे मोहल्ले लोग एकत्रीत हो गये। पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी, थानाध्यक्ष लाइनबाजार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लाइनबाजार थाना क्षेत्र के भगवती कालोनी में स्वस्थ्य कर्मचारी बिन्दू सिंह अपना मकान बनवाकर रहती है। मकान के एक हिस्से को अजय दुबे को किराये पर दे रखा है। बिन्दू ड्यूटी पर जाते समय अपने घर की चाभी अजय दुबे की पत्नी ज्योति दुबे को देकर गयी थी। आज दोपहर में दो युवक पहुंचकर ज्योति दुबे को जमकर मारने पिटने के बाद चाकूओ से आतंकित करके उनके कान का झूमका ले लिया उसके बाद बिन्दू के घर की चाभी लेकर आलमारी रखे तीस हजार रूपये और करीब तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गये। बदमाशो के भागने के बाद ज्योति ने शोर मचाया तो पूरे मोहल्ले लोग एकत्रीत हो गये। पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी, थानाध्यक्ष लाइनबाजार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।