सितम्बर तक चलेगा विशेष गोल्डेन कार्ड अभियान

जौनपुर । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 03 सितम्बर से 30 सितम्बर तक विशेष गोल्डेन कार्ड अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जायेगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन सेवा केन्द्र की मदद ली जा रहीं हैं । जन सेवा केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ साथ अब  मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत भी गोल्डेन कार्ड जन सेवा केन्द्रो पर बनेगें। जन सेवा केन्द्रो पर बनने वाले गोल्डेन कार्ड के लिए लाभार्थियों को प्रति कार्ड प्रिंट प्राप्त होने पर रु0-30- देय होगा। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सभी चिकित्सालय (निजी और पब्लिक) में भी निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा हैं। ग्रामवार व वार्डवार लाभार्थियों की सूची पंचायत भवन व सावर्जिनक स्थानों पर चस्पा करने हेतु सभी ब्लाक स्तर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्रो को उपलब्ध करा दिया गया हैं जिससे लाभार्थियों को अपना नाम को खोजने में परेशानी न हो। गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु लाभार्थियों को दस्तावेज लेकर जाना हैं जिसमें प्रधानमंत्री जी का पत्र या मुख्यमंत्री जी का पत्र, आधार कार्ड, यदि लाभार्थी के पास आरोग्य कार्ड (प्लास्टिक कार्ड) है तो राशन कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं।  जनपद  में अब तक कुल 87529 गोल्डेन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं इसके सापेक्ष अब तक कुल 1958 लाभार्थियों के द्वारा इस योजना का लाभ भी लिया जा चुका हैं। जनपद जौनपुर में अब तक कुला 17 चिकित्सालय योजना से इम्पैनल हो चुके हैं जिसमें 05 निजी चिकित्सालय हैं तथा 12 पब्लिक चिकित्सालय हैं।

Related

news 1706174493402332088

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item