सोमवार को देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। निरोगी काया, धन संपदा तथा मान बढ़ाने वाली ब्रह्मचारिणि स्वरूपा का भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। इन दिनों शहर सहित ग्रामीणांचलों में दुर्गापूजा की धूम मची है। इस दौरान आकर्षक लाइटों संग चहुंओर देवी गीतों बज रहे हैं। बारिश से राहत मिलने पर समितियों द्वारा अभी भी सजावट को और अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है। भीड़ व यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है।
पूर्वांचल में श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र मां शीतला चौकिया धाम, मैहर देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही। जहां मेलार्थी बसों, जीप से पहुंचते हैं। इस दौरान मंदिरों के बाहर मेला लगता देखा गया। यहां से दर्शन करने के बाद लोग विध्यांचल धाम मीरजापुर को दर्शन करने जाते हैं। इसके अलावा मां दक्षिणा काली सिटी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। मंदिरों के बाहर नारियल, चुनरी, फूलों की दुकानों पर भीड़ भी दिखाई पड़ती है। शहरी क्षेत्र में नवयुग संस्था गोंसाईजी रामलीला मैदान उर्दू बाजार, गीतांजलि संस्था आलमगंज, श्री महाशक्ति संस्था गौशाला परिसर, श्री दुर्गापूजा समिति फलवाली गली में आकर्षक पंडाल सजाकर भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसके अलावा मियांपुर, कोतवाली, कन्हईपुर आदि जगहों के दुर्गापूजा पंडाल की काफी भव्य सजावट होती है। सुजानगंज में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। अंबाधाम बसरहीं, अन्नपूर्णा धाम प्रेम का पूरा, काली मंदिर सबेली, महाकाली मंदिर पूरा कोदई सहित ग्रामीणों में स्थित मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। दुर्गा पंडालों दीपकपुर, गौरी शंकर धाम सुजानगंज, मुस्तफाबाद, भिखारीपुर, बेलवार, हिम्मतनगर, सुजानगंज, बेलवई, इटहां, सुजानगंज आदि पंडालों पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। चारों तरफ देवी गीतों का प्रसारण ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने से पूरा वातावरण ही जैसे देवी मय हो गया है।
वहीं बदलापुर में आकर्षक तरीके से झालर, फनूसों, विविध आकर्षक लाइटों से पंडाल को सजाया गया है। देवी मंदिरों में राज राजेश्वरी काली मां मंदिर सरोखनपुर, शारदा देवी हंकारपुर व मां वैष्णो मंदिर हरिदासपट्टी में भी भक्तों ने बढ़ चढ़कर दर्शन-पूजन किया।

Related

news 1788569946615192189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item