हिन्दी के विश्व भाषा की ओर लक्ष्य’ विषयक संगोष्ठी सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_58.html
नई दिल्ली।
हिन्दी टाइम्स मीडिया ग्रुप कनाडा व प्रधान डाकघर नई दिल्ली के संयुक्त
तत्वावधान में ‘हिन्दी के विश्व भाषा की ओर लक्ष्य’ विषयक संगोष्ठी का
आयोजन हुआ। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार और हिन्दी सेवी राहुलदेव, नागरी
लिपि परिषद के महामंत्री व नागरी संगम के प्रधान सम्पादक डा. हरिसिंह पाल,
सुपरिचित साहित्यकार डा. राहुल, पत्रकार कुमार राकेश, हिन्दी टाइम्स मीडिया
ग्रुप कनाडा के संयोजक राकेश तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार
व्यक्त करते हुये हिन्दी भाषा पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी का संचालन दिल्ली
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. हंसराज सुमन ने किया। इस अवसर पर प्रधान
डाकघर के सह निदेशक मनोज अरोड़ा, पत्रकार भरत पाण्डेय, रामानुज सुन्दरम,
साहित्यकार डा. महेशानन्द सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।