युवक का शव घर आते ही मचा कोहराम

 जौनपुर।  रोजी-रोटी की गरज से राजस्थान गए युवक की हादसे में मौत के तीसरे दिन रविवार को शव घर आते ही कोहराम मच गया। शुक्रवार की रात नींद के झोंके में छत से गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी। परिजनों के करूण क्रंदन से पिलकिछा गांव का माहौल गमगीन हो गया। 
  खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिक्षा गांव निवासी चार भाइयों में तीसरे नंबर का अविवाहित वीरेश उपाध्याय उर्फ बलराम (23) घर की माली हालत ठीक न होने के कारण वर्षों पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में राजस्थान चला गया था। वहां अलवर जिले में अपने मौसेरे भाई कल्लू के साथ रहकर एक प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने लगा। भाइयों को पढ़ाने-लिखाने के लिए वह कंपनी में ओवर टाइम ड्यूटी भी करता था। शुक्रवार की शाम कंपनी में चौबीस घंटे की ड्यूटी से लौटने के बाद भोजन कर कमरे में सो गया। आधी रात को लघुशंका महसूस होने पर उठा तो नींद के झोंके में तीसरी मंजिल से असंतुलित होकर गिरने से मरणासन्न हो गया। मौसेरे भाई द्वारा कुछ लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
उसी दिन बेटे की मौत की खबर आते ही माता अंजू देवी रोते-रोते निढाल होकर गिर पड़ी। रो-रोकर बेहाल परिजन शव आने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को एंबुलेंस से शव अलवर से घर पहुंचा तो मां अंजू की हालत विक्षिप्त सी हो गई। उन्हें ढांढ़स बंधाती महिलाएं भी फफक-फफक कर रोने लगीं। शव लेकर आए पिता योगेश उपाध्याय की आंखों के तो जैसे आंसू सूख चुके थे। वह पथराई आंखों से कभी पुत्र के शव को देखते तो कभी आसमान की ओर सिर उठाए भगवान से जैसे सवाल कर रहे हों कि ऐसा दिन क्यों दिखाया। परिजनों के करूण-क्रंदन ने पूरे गांव का माहौल गमगीन कर दिया। सायंकाल पिलकिछा घाट पर पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि कर दी गई।

Related

news 7839288223896654481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item