बच्चे को डंसने के बाद खुद तड़फ कर मरा सांप, इलाज के दरम्यान बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_57.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में 8 वर्षीय बच्चे को काटने वाला सांप खुद तड़फ कर मौके पर ही दम तोड़ दिया ।जबकि बालक की दो घंटे बाद इलाज के
दौरान मौत हो गई। इस आश्चर्यजनक घटना से जहाँ बच्चे के परिवार वालो में कोहराम मच गया है वही इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। यह वारदात मंगलवार की देर शाम की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागाव में 8 वर्षीय अंश मौर्य पुत्र
कमलेश मौर्य घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच एक विषैले सर्प ने परिजनों के
सामने अंश को डंस लिया। अभी परिजन कुछ सोचते तब तक बालक को डंसने वाला
सर्प वहीं पर तड़पने लगा चंद मिनट में दम तोड़ दिया।
अंश की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गए। इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर परिजन मछलीशहर के एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां पर डाक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया।
बालक को डंसने के फौरन बाद सांप के तड़पकर मरने की खबर से तरह तरह की चर्चाएं इलाके में हो रही हैं।

अंश की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र ले गए। इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर परिजन मछलीशहर के एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां पर डाक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया।
बालक को डंसने के फौरन बाद सांप के तड़पकर मरने की खबर से तरह तरह की चर्चाएं इलाके में हो रही हैं।