बारिश से सड़के हुई गड्ढे में तब्दील
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_566.html
जौनपुर। सड़क हादसों पर रोक के लिए सरकार की ओर से जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी भले ही कर दी गई हो लेकिन टूटी सड़कों को सुधारने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यही वजह है कि जर्जर सड़कों के चलते वाहन चालक आएदिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बरसात के बाद स्थिति और बदतर हो गई है। अधिकतर सड़कें टूटने की वजह से सड़कों पर सफर जानलेवा हो गया है।
पूर्व में सड़कों पर पैसा पानी की तरह बहाने के बाद भी सड़कों के टूटने का सिलसिला जारी है। नईगंज के समीप प्रयागराज-लखनफ मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। तिराहे के पास बना गड्ढा वाहन चालकों के लिए काल बन गया है। आस-पास के लोगों की शिकायत है कि यहां से आएदिन वीआइपी गुजरते हैं, लेकिन टूटी सड़क पर ध्यान किसी का नहीं है। नगर समेत ग्रामीण मार्गों का भी लगभग यही हाल है।
जौनपुर-मीरजापुर मार्ग पर स्थित जमालापुर से रामपुर की करीब सात किलोमीटर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क निर्माण को लेकर छह माह पूर्व टेंडर भी कर दिया गया था, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो सका। जर्जर सड़क से सफर करने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है।
बरसात की वजह से शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर भी जगह-जगह गड्ढे हो गई है। गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालक उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं।
बरसात की वजह से जंघई मार्ग, बरईपार मार्ग व अरुआवा मार्ग की गिट्टियां उखड़ गई हैं। बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों का सफर मुश्किल में कट रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य सड़कें बारिश के चलते टूट गई हैं। पुरालाल मार्ग, गौरामाफी मार्ग, बटाऊबीर मार्ग, कबेली-साढ़ापुर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
सबसे खराब हालत बदलापुर-शाहगंज व बदलापुर महराजगंज मार्ग की है। इसके अलावा बटाऊबीर-लेदुका, बटाऊबीर-सिगरामऊ, बटाऊबीर-बहरीपुर, घनश्यामपुर-लखनेपुर, मछलीगांव-बदलापुर खुर्द व मिरशादपुर से हिम्मतपुर की जगह-जगह टूटी सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है।