ट्रेन के बाथरूम में मिली लावारिश बच्ची
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_564.html
जौनपुर । जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के बाथरूम में जन्मी नवजात लावारिस बच्ची पायी गयी। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ निरीक्षक संदीप कुमार यादव मौके पर पहुंचकर बच्ची को लेकर चिकित्सालय भेजा। यात्रियों के मुताबिक गोसाईगंज रेलवे स्टेशन से गाड़ी चलने के बाद से बाथरूम के डस्टबिन में देखा गया। एक महिला यात्री ने बच्ची को अपने साथ लेकर सूचना राजकीय रेलवे पुलिस शाहगंज को दिया। मौके पर फिरोजाबाद निवासी चांदनी पत्नी जय प्रकाश महिला यात्री की सहायता लेकर तुरंत बच्ची को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती किया गया। जहां से बच्ची को आशा ज्योति केंद्र 181 हेल्पलाइन ले जाया गया। फिलहाल बच्ची को महिला सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इस दौरान दौरान सहायक उपनिरीक्षक गंगासागर, हेड कांस्टेबल सुखराम सिंह, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव, कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल ओमकार मौर्या, महिला रेल यात्री चांदनी, राजकीय रेलवे पुलिस कांस्टेबल विशेश्वर द्विवेदी मौजूद रहे।