लड़की बरामदगी के लिए वकीलों ने किया घेराव
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_56.html
जौनपुर। जिले में कानून व्यवस्था के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए बुधवार को धरना दिया है। अधिवक्ता के पुत्री अपहरण कांड से खफा वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार करते हुए आरोपियो को पकड़कर युवती को जल्द से जल्द बरामद किये जाने की मांग की है। मौके पर आये पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के समझाने बाद भी अधिवक्ता लगातार डीएम कार्यालय को घेरकर घंटो बैठे रहे। जलालपुर थाना के हौज गांव के निवासी बाबूराम चैहान की कक्षा 11 वीं मे पढ़ने वाली 17 वर्षीया पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से बीते 30 अगस्त को निकली थी, तब से आज तक वापस नही लौटीं। परिजनो ने अपहरण किये जाने की आशंका जताते थाने पर अपहरण का केस भी दर्ज भी कराया है। वकीलों ने 24 घंटे के अंदर अपहरण की गई लड़की को बरामद किये जाने का चेतावनी दिया । जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर वकीलों ने जांच अधिकारी को बदले जाने की मांग किया और समझाने के बाद शांत हुए और वापस गये। जिलाधिकारी ने बताया कि हमने आश्वासन दिया है। अगर 24 घण्टे में कार्यवाही नही होती है तो दूसरा एसओ लगाकर शीघ्र लड़की को बरामद किया जायेगा।