मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता आयोजित, किरन आयी अव्वल
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_55.html
जौनपुर। महिलाओं के
पवित्र त्योहार हरितालिका तीज पर प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में मेंहदी रचाओ
प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 5 की किरन सरोज प्रथम, कक्षा 4 की
अलका बानो द्वितीय व कक्षा 3 की छात्रा अंजना बिन्द तृतीय आयी जबकि कक्षा 4
की जैस्मीन प्रजापति व कक्षा 2 की अन्नू बिन्द को सांत्वना पुरस्कार मिला।
वहीं परिसर में स्थित बरगद के वृक्षों पर झूला लगाया गया था जहां बच्चे
जमकर आनन्द लिये। बच्चों को ग्राम प्रधान वंदना यादव, एसएमसी अध्यक्ष
श्रीप्रकाश राय व प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा देवी, राजकुमारी यादव, फूलकुमारी
शुक्ला, जगरानी देवी, सरिता देवी, रहमशीला सहित तमाम लोगों की उपस्थिति
रही।