शिक्षक दिवस के रूप में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

जौनपुर। शिक्षक से देश के राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन गुरूवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां लोगों ने उन्हें एक आदर्श शिक्षक व दार्शनिक बताते हुये उनके पदचिन्हों पर चलने का संकलप लिया।
रोटरी क्लब ने विभिन्न क्षेत्रों के 13 शिक्षकों को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान पर उन्हें प्रोत्साहित एवं रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.एन. सिंह मनोविज्ञान विभाग बीएचयू वाराणसी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् कार्यकारी अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि आज हम सब जिस मुकाम पर हैं, वह एक शिक्षक की ही देन है। तत्पश्चात् शिक्षक राजमणि मिश्रा, जहरा फाउण्डेशन से आयी तीन बहनों, डा. विभा शुक्ला, डा. वन्दना सिंह, मंजू पासवान, श्रीमती दीपमाला जायसवाल, श्रीमती माधुरी जायसवाल, आरती साहू, विरेन्द्र प्रताप यादव, मीरा कन्नौजिया, अरविन्द सिंह को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमर अब्बस, कृष्ण कुमार मिश्र, देवेन्द्र सिंह, सचिव शिवांसू श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, डा. शैलेश सिंह, मनीष चन्द्रा, श्याम वर्मा, आशीष तिवारी, डा. फहीम अहमद, शशांक सिंह, अजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव, सुजीत अग्रहरि सीए, जैनुल आब्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
नौजवान छात्र संगठन ने नगर के टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद सिंह, चीफ प्राक्टर डा. राजीव रतन सिंह व राज डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. विष्णु चन्द्र त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भंेट करके सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि शिक्षक अच्छे समाज के निर्माण में आधार स्तम्भ हैं। इसी क्रम में जिला प्रवक्ता शशांक मिश्र ने कहा कि शिक्षक के हाथ में हमेशा निर्माण तथा पतन की क्षमता होती है। इस अवसर पर नीरज उपाध्याय, विशाल जायसवाल, शिवम मिश्र, हेमंत तिवारी, विजय उपाध्याय, इन्द्रेश यादव सहित तमाम छात्र मौजूद रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। साथ ही छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया। बता दें कि विद्यालय की छात्राओं ने खुद की जेब खर्च से एकत्रित पैसों से 5 किलो का केक बनवाया जिसे विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह व प्रधानाचार्य शरद सिंह ने काटा। तत्पश्चात् राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक विजय बहादुर सिंह, प्रबन्धक जगदीश नारायण सिंह, प्रधानाचार्य शरद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व विद्यालय के संचालक अमित सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. जोखन सिंह, रामचन्द्र सिंह, श्रवण यादव, सुशील सिंह, दिलीप सिंह, कविता सिंह, अजय गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, सन्तोष उपाध्याय, अर्चना सिंह, प्रवीण सिंह, अमित मौर्य, बृजेश यादव, सुनील निषाद, प्रीति यादव, विवेक मिश्रा, यशवंत यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के कैम्प कार्यालय जासोपुर निकट पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उपस्थित लोगों ने डा. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् बच्चों को मिठाई, टाफी, बिस्कुट आदि दिया गया। इस दौरान संस्थापक/अध्यक्ष शिवा वर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र व युग निर्माता होता है। साथ ही वह जलती मोमबत्ती के सामान होता है जो जलकर बच्चों को प्रकाश की ओर बढ़ने का संदेश देता है। इसी प्रकाश से बच्चे विकास की ओर आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर डा. माश, कलीम सिद्दीकी, अनिल भारती, रेशु, अन्नू यादव, राजेश, ज्योति वर्मा, हिमांशु, युवराज वर्मा आदि उपस्थित रहे। अन्त में श्री वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रसारण में प्रदेश के राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा द्वारा 32 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि व अंगवस्त्रम देते हुये देखकर शिक्षक समाज गौरवान्वित  हुआ। संगोष्ठी भवन में आनलाइन प्रसारण का संचालन छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान, फार्मेसी संस्थान, विज्ञान संकाय, संकाय भवन, प्रबंध अध्ययन संकाय एवं प्रो. राजेन्द्र सिंह भौतिकीय संस्थान में शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन को नमन किया गया जहां विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार श्रीकृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने पौधरोपण किया। तत्पश्चात् डा. यादव ने पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिये सभी लोगों से पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्र, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार राजकीय बालिका महाविद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके माध्यम से छात्राओं ने गुरू के प्रति प्रेम व सम्मान प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्राचार्या डा. नूर तलअत ने कहा कि गुरू के प्रति सम्मान करना भारतीय संस्कृति में हैं। साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डा. राधाकृष्णन्न के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही छात्राओं ने पौधरोपण किया जिसमें पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अखिलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डा. मोती चन्द यादव, डा. ओम प्रकाश, प्रो. संजय कुमार, प्रो. अविनाश चन्द यादव, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डा. सर्वजीत सिंह, प्रो. रवि प्रकाश, डा. पूजा गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्र, शिखा त्रिगुनाइत, सन्तोष कुमार, रत्नेश यादव, सुरेश यादव, काजल गुप्ता, श्रेय अग्रहरि, सिमरन चित्रवंशी, सीमा कुमारी, संजू यादव, श्रेया आर्य, प्रिया आदि उपस्थित रहे। अन्त में डा. सन्दीप यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 2000462698821810687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item