शाहगंज पालिका ने चलाया अभियान, हुई राजस्व वसूली
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_5.html
शाहगंज। नगर पालिका
परिषद शाहगंज के अधिशासी अधिकारी दिनेश यादव द्वारा नगर में पालीथिन के
विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने 3 दुकानदारों से 6 हजार रूपये
का जुर्माना वसूला। वहीं दूसरी ओर कोतवाली रोड, कलेक्टरगंज, घास मण्डी के
कई दुकानों से 45 किलो पालीथिन के थैले बरामद किये गये। इस दौरान अधिशासी
अधिकारी श्री यादव ने कोतवाली रोड पर लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को सड़क पर
अतिक्रमण न करने की हिदायत दिया। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी,
कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।