सर्वे सम्बन्धी त्रुटियों के निस्तारण का अंतिम अवसर
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_499.html
जौनपुर। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि आगामी पेराई सत्र हेतु गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषकों को उनके प्री-कैलेण्डर वितरित कर दिये गये हैं। यदि किसी कृषक को प्राप्त न हुआ हो तो वह समिति कार्यालय से प्राप्त कर लें। प्री-कैलेण्डर में सर्वे सम्बन्धी त्रुटियों के निस्तारण हेतु 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर को गन्ना समिति शाहगंज में जनपद की दोनों गन्ना समितियों शाहगंज व मेहरावां के कृषकों हेतु सर्वे प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया है। यह आगामी पेराई सत्र हेतु कृषक सर्वे सम्बन्धी संशोधन का अंतिम अवसर है। जिन कृषकों के भी सट्टे में कोई समस्या हो उसका निस्तारण करा लें। जिन किसानों ने अब तक घोषणा पत्र नहीं जमा किया है वह भी घोषणा पत्र अवश्य जमा कर दें, अन्यथा उनका सट्टा संचालित न हो सकेगा। कृषकों को यह भी सूचित करना है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आगामी पेराई सत्र से पर्ची निर्गमन को पारदर्शी व शुचितापूर्ण बनाने हेतु केन्द्रीकृत पर्ची निर्गमन प्रणाली लागू की जा रही है ।