लायंस क्लब क्षितिज ने किया शिक्षक सम्मान समारोह

 जौनपुर। राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा के प्रति समर्पित सामाजिक संगठन लायंस क्लब के नए अध्याय लायंस क्लब क्षितिज का जनपद में पदार्पण शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्र निर्माता शिक्षक जनों के सम्मान समारोह के आयोजन के साथ आरंभ हुआ आयोजन के प्रथम चरण में स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू एवं मुख्य अतिथि माननीय दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विष्णु त्रिपाठी प्राचार्य राधा श्री कृष्ण दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय ने किया।
    संजीव जायसवाल ने ध्वज वंदना किया। आयोजन के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को संस्था के पदाधिकारीगणों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अध्यक्ष शशांक सिंह ‘रानू’ ने वाणी के माध्यम से सभी सभ्रान्तजनों का कालेज के छात्र/छात्राओं का एवं गुरुजनों का स्वागत करते हुए संस्था की आगामी सामाजिक सेवाओं के बारें में बताते हुये उत्कृष्ट सामाजिक, साहित्यक एवं रचनात्मक कार्यो के प्रति संस्था के उद्देश्येां को पूर्ण करने का अश्वासन दिया।
    आयोजन के तृतीय चरण में शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनुकरणीय सराहनीय योगदान प्रदान करने वाले शिक्षक सर्वश्री डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर, श्री ओमप्रकाश खरे, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार द्विवेदी, एसोसिएट प्रोफेसर राजा श्री कृष्ण स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर डॉ रजनी कांत द्विवेदी विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय आर.एस.के.डी. कालेज जौनपुर, सुश्री सुषमा रानी सेवा निवृत्त प्राचार्या एवं डाॅ0 श्रीमती चित्रलेखा सिंह प्रवक्ता तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय, जौनपुर स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया।
    वक्ताओं की श्रेणी में डॉ रजनी कांत द्विवेदी, निखिलेश सिंह पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा पूजा महासमिति, जौनपुर ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज के सामाजिक परिवेश में शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारियों एवं शिक्षक एवं छात्र के मधुर संबंधों पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक की उपयोगिता को बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ विष्णु चंद त्रिपाठी ने मानव जीवन में शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य व्यक्ति के आत्मज्ञान को जगाना है ना कि केवल विद्यार्थी को पुस्तकीय ज्ञान देना, बल्कि उसमें आत्मीय ज्ञान को विकसित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व विकास करना मुख्य उद्देश्य होता है।
    मुख्य अतिथि माननीय दिनेश टंडन ने नए अध्याय लायंस क्लब सिटी की स्थापना पर सभी पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह संस्था जनपद में उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पुल निर्माण करेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करेगी शिक्षक दिवस पर सभी उपस्थित भविष्य के राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को ढेर सारी बधाई देते हुए उन्हें अपने नैतिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की अपील किया।
    सचिव चंद्रशेखर जायसवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया आयोजन का सफल संचालन कोषाध्यक्ष रवि मिगलानी एवं सम्मानित शिक्षकों का जीवन परिचय मनीष देव ने दिया आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्यगण सर्वश्री सर्वेश जयसवाल, विष्णु सहाय, जैकी साहू, मोहन जी, संजय गुप्ता, दिलीप सिंह, अजीत सोनकर, सुनील जायसवाल, संजय बैंकर ,अमित राजीव गुप्ता, दिनेश सेठ, डॉ प्रशांत, मनोज वत्स, मनीष, प्रदीप उपस्थित रहे।

Related

news 1329861284842175279

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item