एसडीएम केराकत के कार्यालय के सामने की स्थिति नारकीय
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_46.html
जौनपुर।
उपजिलाधिकारी केराकत कार्यालय के सामने स्थित सब्जी मण्डी की स्थिति इस समय
एकदम दयनीय हो गयी है। हालत यह है कि उधर से कोई भी कायदे आ-जा नहीं पा
रहा है। फिलहाल जलजमाव के बीच से होकर लोगों का आना-जाना पड़ रहा है। बता
दें कि उपजिलाधिकारी केराकत के कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने
पुरानी सब्जी मण्डी है। सड़क की हालत ठीक नहीं है तथा नाली की समुचित
व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हल्की सी बारिश होने पर वहां तालाब जैसी स्थित
बन जाती है। इसी के चलते हुई बारिश के चलते उक्त स्थान पर जलजमाव हो गया
है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों के अलावा राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना
करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर पालिका व तहसील प्रशासन सहित जिलाधिकारी का
ध्यान आकृष्ट कराते हुये उपरोक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।