आईजी ने बच्चा चोरी की अफवाह पर लगाम लगाने के लिए चौकीदारो को दिया टिप्स

जौनपुर। वाराणसी जोन के आईजी विजय सिंह मीना ने बच्चा चोर की अफवाहो पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी चौकीदारो के कंधे पर सौपी है। आज पुलिस लाइन में सभी गांवो के चौकीदारो की एक बैठक करके बच्चा चोरी के अफवाहो पर रोक लगाने के गुर बताये और अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल थानेदार को देने का आदेश दिया। इस दरम्यान चौकीदारो ने अपनी समस्याएं भी आई जी से बताते हुए कहा कि थानेदारो द्वारा अपना कपड़ा साफ करवाने समेत अन्य काम लेने का आरोप लगाया।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीना द्वारा जनपद के चौकीदारों की मीटिंग कर उनके डियूटी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आपका मुख्य कार्य क्रांइम की सूचना पुलिस तक पहुचाना है। यदि आपके गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी का पता चलता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारी, थानाध्यक्ष, बीट आरक्षी को दें । वर्तमान समय में बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के बारे में अपने अपने गांव में लोगों को जागरुक करने के लिए बताया गया व उनकी समस्यओं को भी सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा भी चौकिदारों को सम्बोधित कर बताया गया कि जनपद में कही भी बच्चा चोरी की कोई घटना घटित नही हुई है। इसके बारे में अपने - अपने गांव में लोगों को बताये व कोई विक्षिप्त व्यक्ति या संदिग्ध दिखायी देता है तो उसकी सूचना अपने थाना के थानाध्यक्ष को दें।

Related

news 4970706315993051774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item