दरिंदे ने किया दुष्कर्म और साथी ने बनाया वीडीओ
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_446.html
जौनपुर। सिलाई केंद्र पर युवती के साथ एक युवक ने रविवार को दुष्कर्म किया, जबकि उसके साथी ने इसका वीडियो बना लिया। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने परिवार के चार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है, जबकि दोनों आरोपी फरार हो गए। सिलाई केंद्र पर युवती सिलाई सीखने के लिए जाती थी। बताते है कि रविवार की शाम पड़ोस की महिलाओं के कपड़े तैयार होने पर वह लेकर वहां गई थी। पीड़ित युवती के मुताबिक जब वह कपड़े लेकर गई तो परिवार की महिलाएं मकान की ऊपरी मंजिल पर थीं। बताया कि जबरन कमरे में ले जाकर मकान मालिक के पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि उसके साथी ने इसका वीडियो बना लिया।.