कच्चे मकान की दीवार गिरी ,खरपत्तू की दबकर मौत
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_444.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के पूरब पट्टी
में रविवार को सुबह लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई। उसके मलबे में दबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पुलिस
पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।शव बाहर आते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया है।
जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के पूरब पट्टीगांव निवासी खरपत्तू ताड़ी (62) रविवार को सुबह करीब 8:00 बजे
किसी काम से घर के भीतर गए। अचानक घर के भीतर कच्चे मिट्टी की दीवार उनके
ऊपर ढह गया। जोरदार आवाज होने पर परिजन दौड़ते हुए घर के भीतर गए। देखे
मलबा गिरा हुआ था। खरपत्तू दिखाई नहीं दे रहे थे। परिजनों ने अंदाजा लगा
लिया कि शायद मलबे में दब गए हैं। परिवार वालो द्वारा शोर मचाने पर । भारी संख्या में ग्रामीण
मौके पर इकट्ठे हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मलबे को हटाना शुरू कर
दिया। आधे घंटे में ग्रामीणों ने खरपत्तू को मलबे से बाहर निकाल लिया।
लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर जफराबाद पुलिस फोर्स
मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।