यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के दाऊदपुर में शनिवार की सुबह मोड़ पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्शनार्थी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने दूसरे वाहनों से यात्रियों को उनके घर वापस भेज दिया।
पड़ोसी जिले गाजीपुर से करीब दो दर्जन जायरीनों को लेकर बस जौनपुर के खुटहन क्षेत्र स्थित गौसपीर बाबा की दरगाह जा रही थी। पेड़ गिरने के चलते खुज्झी-जौनपुर मार्ग बाधित होने के कारण चालक बजरंगनगर से अकबरपुर मार्ग से बस लेकर जा रहा था। रास्ते में दाऊदपुर मोड़ पर बस असंतुलित होकर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच पुलिस हादसे की खबर मिलने पर एंबुलेंस लेकर आ गई। एसएसआइ हरि प्रकाश यादव ने बताया कि करीब आधा दर्जन जायरीनों को हल्की-फुल्की चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनकी इच्छानुसार दूसरे वाहनों से घर वापस भेज दिया गया।

Related

news 198737653569548730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item